बुर्का के बहाने नीतीश विरोध की राजनीति

Categorized as राजनीति

बिहार में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला का बुर्का खींचे जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। विवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा है क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम महिला का बुर्का खींच दिया। हालांकि उस समय यह ज्यादा मुद्दा नहीं बना। लेकिन धीरे धीरे सोशल मीडिया में इसका मुद्दा बना। लोग इसके पक्ष और विपक्ष दोनों में गोलबंद होने लगे। कई लोगों ने इसे महिला के सम्मान पर हमला बताया तो कई लोग मुस्लिम धार्मिक मान्यता को चुनौती देने का मामला बताने लगे। हालांकि नारीवाद का झंडा बुलंद करने वाली कई महिलाओं ने भी सोशल मीडिया में लिखा कि एक डॉक्टर का इस तरह से सार्वजनिक कार्यक्रम में बुर्का पहन कर जाना भी ठीक नहीं है। आखिर महिला डॉक्टर को लोगों का इलाज करना है और बुर्के से सिर्फ दो आंखें दिख रही हों तो क्या ही इलाज होगा।

इस पूरे विवाद में दो बातें सबसे अहम हैं। एक तो यह कि इसका विरोध बिहार में नहीं, बल्कि बिहार के बाहर ज्यादा हो रहा है और दूसरा यह कि इसके पीछे कोई न कोई राजनीति काम कर रही है। नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर का बुर्का खींचा इस पर बिहार में कोई विवाद नहीं है। बिहार के मुस्लिम नेता और धार्मिक व सामाजिक संगठन चुप हैं। राजनीतिक दल चुप हैं। विपक्षी सांसद पप्पू यादव ने नीतीश का बचाव किया। राज्य सरकार के मंत्री जमां खान ने नीतीश का बचाव किया। बिहार में इसलिए विरोध नहीं हो रहा है क्योंकि बिहार के मुस्लिम भी नीतीश को जानते हैं और यह मानते हैं कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं रही होगी। लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने नीतीश के ऊपर केस कर दिया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बड़ी तकलीफ हो रही है। महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता वारिस पठान बहुत गुस्से में दिख रहे थे। हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी के नेता नीतीश पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सोचें, घटना बिहार की लेकिन बिहार छोड़ कर पूरे देश में बहुत तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

ऐसा लग रहा है कि बड़ी होशियारी से इस घटना को नीतीश कुमार की मानसिक अवस्था से जोड़ा जाने लगा है। चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सेहत का बड़ा मुद्दा बनाया गया था। लेकिन पूरे चुनाव नीतीश ने खूब प्रचार किया और भारी बहुमत हासिल किया तो सेहत की चर्चाएं थम गईं। लेकिन नई सरकार के गठन के साथ ही यह अटकलें लगने लगीं कि कब तक नीतीश सरकार चलाएंगे और कब भाजपा टेकओवर कर लेगी। इसके साथ ही नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की पटकथा भी लिखी जाने लगी। जनता दल यू के कई नेता इस बात को लेकर आशंकित हैं कि ऐसी घटनाओं का प्रचार करके नीतीश कुमार के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और उनकी मानसिक सेहत को फिर से चर्चा में लाया जा रहा है। क्योंकि यही एक बिंदु है, जहां जदयू कमजोर पड़ेगी और सत्ता में बदलाव को रोक नहीं सकेगी। उनको लग रहा है कि इस तरह की कुछ और घटनाएं सामने आ जाती हैं तो भाजपा के लिए आसान हो जाएगा कि वह अपना मुख्यमंत्री बनाने का दांव चले और नीतीश कुमार के बेटे को उप मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में लाया जाए। तभी जदयू के नेता ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों के बारे में सोचने लगे हैं। हो सकता है कि नीतीश कुमार का सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखना कुछ कम हो।


Previous News Next News

More News

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

गिग वर्कर्स की हड़ताल के बीच स्विगी और जोमैटो ने बढ़ाया डिलीवरी इंसेंटिव

December 31, 2025

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल के बीच पीक घंटों और साल के अंतिम दिनों के लिए अधिक इंसेंटिव का ऐलान किया है।   इस इंसेंटिव का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का ऐलान किया है।  डिलीवरी वर्कर्स यूनियन…

गिग वर्कर्स की हड़ताल के बीच स्विगी और जोमैटो ने बढ़ाया डिलीवरी इंसेंटिव

December 31, 2025

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल के बीच पीक घंटों और साल के अंतिम दिनों के लिए अधिक इंसेंटिव का ऐलान किया है।   इस इंसेंटिव का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का ऐलान किया है।  डिलीवरी वर्कर्स यूनियन…

logo