राजद को झटका, भाजपा को फायदा

Categorized as राजनीति

बिहार से राज्यसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगने जा रहा है। उसके दो सदस्य रिटायर हो रहे हैं और उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी। दूसरी ओर अगले साल खाली हो रही पांच में से भारतीय जनता पार्टी की कोई सीट नहीं है। जानकार सूत्रों का कहना है कि भाजपा इस बार तीन सीटें लेगी। तीसरी सीट अगर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा को देने की सहमति बन जाती है तब भी बिहार से भाजपा को दो सीटों का सीधा फायदा होगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजद की मीसा भारती और भाजपा के विवेक ठाकुर के सांसग बन जाने के बाद दो सीटें खाली हुई थीं। एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को मिली थी और दूसरी सीट पर भाजपा ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को उच्च सदन में भेजा था। भाजपा के वे इकलौते सवर्ण राज्यसभा सांसद हैं। बाकी तीन पिछड़ी जाति के हैं। सो, एक सवर्ण और एक पिछड़ा की दावेदारी इस बार है। सवर्णों में राजपूत और भूमिहार दोनों दावेदार हैं। भूमिहार चाहते हैं कि विवेक ठाकुर की जगह उनका सांसद बने। विधानसभा में कुम्हरार कांड से कायस्थ नाराज हैं। तभी डार्क हॉर्स के रूप में रितुराज सिन्हा के नाम की चर्चा है।

दूसरी ओर राजद को बड़ा झटका लगने वाला है। बिहार में उसके दो सांसद प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह रिटायर हो रहे हैं। दोनों बड़े कारोबारी हैं। प्रेम गुप्ता तो पांच बार सांसद रह चुके। बीच में एक बार वे झारखंड से भी राज्यसभा में रहे। अमरेंद्र धारी सिंह पहली बार के सांसद हैं। इन दोनों का जाना तय है क्योंकि राजद या पूरे महागठबंधन की हैसियत इस चुनाव में एक भी सीट जीतने की नहीं है।

गौरतलब है राज्य में खाली हो रही पांच में से एक सीट जीतने के लिए 41 वोट की जरुरत है, जबकि राजद की 25 और पूरे महागठबंधन की 35 सीटें हैं। अगर ओवैसी की पार्टी के पांच और बसपा के एक विधायक साथ आएं तो संख्या 41 होती है। कोई बहुत पैसे वाला व्यक्ति ऐसे में किस्मत आजमा सकता है। बहरहाल, एडी सिंह और प्रेम गुप्ता के रिटायर होने के बाद उच्च सदन में राजद के सिर्फ तीन सांसद बचेंगे। उनमें से भी फैयाज आलम 2028 में रिटायर हो जाएंगे। उसके अगले चुनाव में यानी 2030 में मनोज झा और संजय यादव रिटायर होंगे, जिनमें से सब ठीक रहा तो एक की वापसी हो पाएगी।


Previous News Next News

More News

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत पर तीन अफसरों पर कार्रवाई

December 31, 2025

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है और तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है।  दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, जिनमें से कई लोग अस्पताल में…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

logo