नई दिल्ली। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार, 31 दिसंबर को ढाका में किया जाएगा। भारत की ओर से उनके अंतिम संस्कार में विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे। सरकार की ओर से बताया गया है कि जयशंकर 31 दिसंबर को ढाका जाएंगे और बेगम खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री भी इस दौरान ढाका में मौजूद रहेंगे।
