बाढ़ और बारिश से राहत नहीं

Categorized as समाचार

नई दिल्ली। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ का कहर झेल रहे राज्यों में राहत नहीं मिल रही है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और हरियाणा में बाढ़  और बारिश से राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। राजसमंद के रिछेड़ क्षेत्र में तेज बारिश से नेशनल हाईवे 162, जो   राजसमंद को जोधपुर से जोड़ता है उसका बड़ा हिस्सा बह गया। उदयपुर में आयड़ नदी का पानी कई कॉलोनियों में घुस गया।

राजधानी दिल्ली में यमुना का पानी कम हुआ है फिर भी शनिवार को भी यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर रही। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सिविल लाइंस, मॉनेस्ट्री मार्केट, यमुना बाजार, वासुदेव घाट, निगम बोध घाट, मयूर विहार और कश्मीरी गेट सहित शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं। उधर उत्तर प्रदेश के मथुरा में कई कॉलोनियों में यमुना का पानी घुस गया है। आगरा में ताजमहल की चारदिवारी तक यमुना का पानी पहुंच गया है। इसके पीछे बना पार्क डूब गया है।

पंजाब में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। वहां के सभी 23 जिलों के करीब दो हजार गांव पिछले 12 दिनों से बाढ़ की चपेट में हैं। इससे करीब चार लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य में अब करीब 50 लोगों की जान जा चुकी है और दो लाख हेक्टेयर में लगी फसल बरबाद हो गई है। हालांकि पंजाब में अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट नहीं है। इससे बाढ़ से राहत की संभावना है। उधर जम्मू कश्मीर में भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। कठुआ से कश्मीर तक सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं। श्रीनगर और बडगाम में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार 11 दिन से बंद है। 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी।


Previous News Next News

More News

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत पर तीन अफसरों पर कार्रवाई

December 31, 2025

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है और तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है।  दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, जिनमें से कई लोग अस्पताल में…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

logo