पुतिनः यात्रा के पेच

Categorized as संपादकीय

इस बार पुतिन की यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस पर कई दूसरे कोण से भी नजर रहेगी। यात्रा के दौरान क्या सौदे होते हैं और कैसा माहौल नजर आता है, इसकी निगरानी अमेरिकी अधिकारी जरूर करेंगे।

रूस के राष्ट्रपति गुरुवार को भारत आएंगे। 24 घंटों से अधिक समय तक वे नई दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान रूस से रक्षा एवं कई अन्य समझौते होने की संभावना जताई गई है। जो सौदा हो सकता है, उसमें रूस से एस-500 एयर एवं मिसाइल डिफेंस सिस्टम को खरीदना भी है। बताया जाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 सिस्टम कारगर रहा। इसलिए उससे अगली पीढ़ी की प्रणाली में भारत की दिलचस्पी बढ़ी है। इसके अलावा ऊर्जा आयात का मुद्दा भी चर्चा में आएगा। चर्चा है कि अमेरिका के दबाव के कारण भारत धीरे-धीरे रूस से कच्चे तेल का आयात घटा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक व्लादीमीर पुतिन के सामने द्विपक्षीय कारोबार में भारत के बढ़े व्यापार घाटे का सवाल रखा जाएगा।

संभव है कि भारत कच्चे तेल की खरीदारी घटाने का तर्क इसे बनाए। रूस से इन एवं अन्य मसलों पर क्या बातचीत होती है, यह अपने-आप में महत्त्वपूर्ण है। मगर इस बार की पुतिन की यात्रा इसलिए भी अहम हो गई है, क्योंकि इस पर कई दूसरे कोण से भी नजर रहेगी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद पुतिन से संवाद बनाए रखा है और यूक्रेन युद्ध रुकवाने की उनकी शर्तों के प्रति नरम रुख दिखाया है, मगर रूस से कारोबारी संबंध को लेकर उन्होंने भारत पर असाधारण दबाव डाला हुआ है। ऐसे में पुतिन की यात्रा के दौरान क्या सौदे होते हैं और किस तरह का माहौल नजर आता है, इसकी निगरानी उनके अधिकारी जरूर करेंगे।

आम समझ है कि इस यात्रा के परिणामों का असर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए जारी वार्ता पर पड़ेगा। अमेरिका से ऐसा समझौता करना, जिसमें भारतीय उत्पादों पर लगे आयात शुल्क को कम किया जाए, भारत सरकार की प्राथमिकता है। जबकि रूस को अपनी तरफ बनाए रखना भी एक तरह की अनिवार्यता है। रूस से पारंपरिक संबंध तो अपनी जगह अहम हैं ही, हाल के वर्षों में भारत और चीन के बीच संवाद जोड़ने के लिए पुतिन प्रशासन पुल बना है। इसलिए पुतिन और ट्रंप दोनों खुश रहें, इसे सुनिश्चित करने की चुनौती भारत के सामने होगी।


Previous News Next News

More News

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

गिग वर्कर्स की हड़ताल के बीच स्विगी और जोमैटो ने बढ़ाया डिलीवरी इंसेंटिव

December 31, 2025

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल के बीच पीक घंटों और साल के अंतिम दिनों के लिए अधिक इंसेंटिव का ऐलान किया है।   इस इंसेंटिव का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का ऐलान किया है।  डिलीवरी वर्कर्स यूनियन…

गिग वर्कर्स की हड़ताल के बीच स्विगी और जोमैटो ने बढ़ाया डिलीवरी इंसेंटिव

December 31, 2025

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल के बीच पीक घंटों और साल के अंतिम दिनों के लिए अधिक इंसेंटिव का ऐलान किया है।   इस इंसेंटिव का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का ऐलान किया है।  डिलीवरी वर्कर्स यूनियन…

logo