जीएसटी कटौती का कितना लाभ मिलेगा?

Categorized as राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी में कटौती की बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार डबल दिवाली मनेगी। हालांकि उनकी घोषणा से हजारों कारोबारियों का तात्कालिक नुकसान यह हुआ कि गणेश उत्सव और ओणम जैसे त्योहारों पर होने वाली खरीदारी में कमी आएगी। लोगों ने इंतजार शुरू कर दिया कि जीएसटी में कटौती से कीमतें कम होंगी तो खरीदारी करेंगे। ऊपर से अमेरिकी टैरिफ की वजह से भी हजारों कारोबारियों का माल अटक गया है और वे सस्ते में बेचने के लिए दूसरा बाजार खोज रहे हैं। हालांकि आम लोगों को इससे मतलब नहीं है। वे दिवाली का इंतजार कर रहे हैं, जब जीएसटी की दरों के दो स्लैब हटाए जाएंगे और जैसा कि दावा किया जा रहा है, रोजमर्रा की जरुरत की ज्यादातर चीजों के दाम कम होंगे।

परंतु उससे पहले यह चिंता भी शुरू हो गई है कि क्या आम लोगों को सचमुच उतना लाभ मिल पाएगा, जितने का दावा किया जा रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि लाभ के नाम पर झुनझुना हाथ लगे? यह आशंका इसलिए है क्योंकि राज्यों की ओर से कहा जाने लगा है कि उनको राजस्व का नुकसान होगा तो केंद्र सरकार उसकी भरपाई के उपाय करे। राज्यों ने समग्र रूप से एक साल में डेढ़ से दो लाख करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई है। केंद्र का कहना है कि कटौती से बाजार का आकार बढ़ेगा, उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा तो नुकसान की भरपाई हो जाएगी। लेकिन राज्य सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि सालाना 14 फीसदी से कम दर से राजस्व की बढ़ोतरी कबूल नहीं है। ध्यान रहे इससे कम बढ़ोतरी पर मुआवजा देने का जो प्रावधान था उसकी अवधि भी समाप्त हो गई है। इसलिए राज्य सरकारें खास कर विपक्षी पार्टियों की सरकारें मुआवजा मांग रही हैं। विपक्षी पार्टियों की सरकारें चाहती हैं कि पांच साल तक मुआवजे का प्रावधान किया जाए। अगर ऐसा होगा तो मुआवजे का पैसा निकालने के लिए सरकार सेस, सरचार्ज आदि लगाएगी। इससे आम लोगों को मिलने वाला लाभ निश्चित रूप से कम होगा।

जीएसटी में कटौती को लेकर इस बात का सबसे ज्यादा प्रचार हुआ कि स्वास्थ्य व जीवन बीमा के प्रीमियम में बड़ी कमी आएगी। गौरतलब है कि अभी इस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है, जिसे कम करके पांच फीसदी या शून्य करने की बात कही जा रही है। लेकिन उससे पहले ही बीमा कंपनियों ने अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है। बीमा कंपनियों का कहना है कि उनका ऑपरेटिंग खर्च बढ़ जाएगा और इनपुट क्रेडिट का रास्ता बंद हो जाएगा।

बीमा कंपनियां अपनी समस्या बता कर सरकार पर दबाव डाल रही हैं कि वह टैक्स की दरों को तर्कसंगत बनाए लेकिन उनके हितों का भी ध्यान रखे। सबको पता है कि बीमा कंपनी या किसी भी कॉरपोरेट के हित के सामने आम आदमी का हित कंप्रोमाइज्ड होता है। भाजपा शासित राज्यों ने एक प्रस्ताव पास करके जीएसटी कटौती का समर्थन किया है लेकिन उनको भी राजस्व के नुकसान का अंदेशा है। सो, राज्यों के दबाव और कॉरपोरेट के हित को देखते हुए ऐसी आशंका दिख रही है कि आम लोगों के हितों से कुछ समझौता हो सकता है। जीएसटी में कटौती होगी लेकिन उसका पूरा लाभ आम लोगों को नहीं मिलेगा। जैसे दुनिया के बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने पर आम लोगों को लाभ नहीं मिलता है। तभी यह आशंका भी है कि कहीं जीएसटी की दर कम होने पर भी लाभ आम आदमी की बजाय कंपनियों को न मिलने लगे।


Previous News Next News

More News

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत पर तीन अफसरों पर कार्रवाई

December 31, 2025

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है और तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है।  दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, जिनमें से कई लोग अस्पताल में…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

logo