इंडिगो की 650 से ज्यादा उड़ानें रद्

Categorized as समाचार

नई दिल्ली। रविवार को लगातार छठे दिन विमान यात्रियों की परेशानी जारी रही। उड़ानें रद्द होने से देश के तमाम बड़े हवाईअड्डों पर दिन भर अफरातफरी मची रही। रविवार को इंडिगो की साढ़े छह सौ से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। पिछले छह दिन में इंडिगो की तीन हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 115 उड़ानें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रद्द हुईं। इसके बाद 112 उड़ानें मुंबई हवाईअड्डे पर रद्द हुईं। दिल्ली हवाईअड्डे से 109 उड़ानें रद्द हुईं।

रविवार को कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो की 76 उड़ानें रद्द हुईं हैं। इनमें 53 उड़ान भरने वालीं और 23 फ्लाइट लैंड होने वालीं रद्द हुई है। इंदौर से रविवार को 24 और भोपाल से चार फ्लाइट कैंसिल हुई। हालांकि विमानों के रद्द होने के बीच इंडिगो ने यात्रियों के पैसे लौटाने शुरू कर दिए हैं और लोगों के बैगेज भी लौटाए जा रहे हैं। विमानन कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगले तीन दिन में यानी 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

इस बीच नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि परिचालन संकट के बीच रविवार शाम तक इंडिगो ने यात्रियों को 610 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड कर दिया था। इसी तरह कंपनी ने देश भर में यात्रियों के तीन हजार से ज्यादा बैगेज भी लौटाए हैं। विमान मंत्रालय ने बताया कि रिफंड या दोबारा बुकिंग कराने पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह भी बताया गया है कि यात्रियों की मदद के लिए सपोर्ट सेल बनाए गए हैं।

विवादों में घिरे इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि रविवार को कंपनी 138 में से 137 गंतव्य पर 1,650 उड़ानों का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑन टाइम परफॉर्मेंस 75 फीसदी रहने का अनुमान है। शनिवार को कंपनी ने 15 सौ उड़ानों का संचालन किया था। आमतौर पर इंडिगो हर दिन करीब 23 सौ उड़ानों का संचालन करती है। सीईओ ने कहा कि सेवाएं धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं।

बहरहाल, रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के अलावा चेन्नई, जयपुर, भोपाल, त्रिची आदि हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन ज्यादा प्रभावित हुआ। रविवार को साढ़े छह सौ से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। शनिवार को करीब आठ सौ और उससे पहले शुक्रवार को करीब 16 सौ उड़ानें रद्द हुई थीं। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने कंपनी को पैसे लौटाने और कैंसिल या रुकी हुई फ्लाइट्स के लिए पूरा रिफंड प्रोसेस सात दिसंबर को रात आठ बजे तक पूरा करने को कहा था। इसके अलावा कंपनी को अगले 48 घंटों में पैसेंजर के बैगेज को खोज कर डिलीवर करना होगा। साथ ही कंपनी के सीईओ को 24 घंटे में बताना होगा कि इस संकट के चलते कंपनी पर कार्रवाई क्यों न की जाए। जवाब नहीं देने पर नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए एकतरफा फैसला कर सकेगा।


Previous News Next News

More News

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत पर तीन अफसरों पर कार्रवाई

December 31, 2025

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है और तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है।  दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, जिनमें से कई लोग अस्पताल में…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

logo