ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर हमला, 12 की मौत

Categorized as समाचार

नई दिल्ली। यहूदी एक बार फिर आतंकवादियों का निशाना बने हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया में उनके ऊपर हमला हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर रविवार को दो हमलवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बाद में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया। इस गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं। समुद्र तट पर मौजूद एक साहसी व्यक्ति ने एक हमलावर को पकड़ कर उसके हाथ से बंदूक छीन ली। दोनों हमलावरों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है।

हमले के समय इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी बॉन्डी बीच पर मौजूद थे। वे इस गोलीबारी में बाल बाल बचे हैं। उन्होंने एक रेस्तरां में छिपकर जान बचाई। वॉन ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बॉन्डी में एक रेस्टोरेंट के अंदर बंद रहना बहुत डरावना था। अब मैं सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। आतंकियों का सामना करने वाले इमरजेंसी स्टाफ्स का बहुत बहुत धन्यवाद। इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं’। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना को चौंकाने वाला और बहुत दुखद बताया है।

एक हमलावर की पहचान नावीद अकरम के रूप में हुई है। उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिसके मुताबिक उसकी उम्र 24 साल है। बताया जा रहा है कि वह राजमिस्त्री का काम करता था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस की कार्रवाई में मारा गया आतंकी नवीद या नहीं। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी सीधे तौर पर गोलीबारी के हमले से जुड़ी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों ने हमलावरों को सिर्फ शरण दी थी या साजिश में भी उनकी भूमिका थी। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हमले के बाद देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि यहूदी लोगों पर किया गया हमला, हर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पर किया गया हमला है। उन्होंने कहा, ‘आज रात हर ऑस्ट्रेलियाई मेरी तरह ही इस हमले से गहरे सदमे में है, क्योंकि यह हमारे जीवन जीने के तरीके पर हमला है’। अल्बनीज ने कहा, ‘हमारे देश में नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मैं साफ कहना चाहता हूं कि हम इसे पूरी तरह खत्म करेंगे’। ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सहित दुनिया भर के नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है और उसकी निंदा की है।


Previous News Next News

More News

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत पर तीन अफसरों पर कार्रवाई

December 31, 2025

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है और तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है।  दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, जिनमें से कई लोग अस्पताल में…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

सरकार का बड़ा फैसला, हाई-डोज निमेसुलाइड दवाओं पर लगाई रोक

December 31, 2025

सरकार ने दर्द और बुखार की दवाओं की उन सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिनमें निमेसुलाइड 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में होता है और जो तुरंत असर करने वाली (इमीडिएट-रिलीज) होती हैं।  यह दवा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स ने फिक्स सैलरी और सुरक्षा की मांग उठाई

December 31, 2025

प्रमुख डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई शहरों में गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी बीच, डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उनसे 14 घंटे तक काम लिया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से कंपनियां पैसा नहीं देती हैं।  दिल्ली में समाचार…

logo